7th Pay Commission Hike in DA: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश की भगवंत मान सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते (DA) की पहली किश्त जारी कर दी है। इसके तहत कर्मचारियों को 6 प्रतिशत की दर से राशि मिलेगी। वित्त विभाग ने यह आदेश मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से फाइल क्लीयरेंस के बाद जारी किया है।
7th Pay Commission Hike in DA: 6% DA की किश्त
दरअसल, राज्य सरकार ने एक जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक महंगाई भत्ते का बकाया (Dearness Allowance arrears) 6 प्रतिशत की दर से बढ़ाकर 356 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी और लिखा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। उक्त समय-सीमा में 6 प्रतिशत की दर से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का बकाया 356 करोड़ रुपये है। यह राशि पंजाब सरकार ने मंजूर की है।
अभी कर्मचारियों को 119 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो इस फैसले के बाद बढ़कर 125 फीसदी हो जाएगा. इसका लाभ लगभग साढ़े चार लाख कर्मचारियों को मिलेगा जो उक्त समय सीमा तक सेवा में रहे। इसमें उक्त समय सीमा तक सेवा में रहे कर्मचारियों सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मिलित किया जायेगा। यह किश्त देने के बाद भी राज्य सरकार पर 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की 2 किश्तें बकाया रहेंगी।
7th Pay Commission: झूमने की तो बात है ही- अब सैलरी में होगा डबल इन्क्रीमेंट
KVS 1st Class 2nd Merit List ऐसे करें चेक @ kvsangathan.nic.in 2023
हाईकोर्ट के आदेश के बाद किश्त जारी
बता दें कि पंजाब की पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा उचित दर पर DA नहीं दिए जाने को लेकर पंजाब के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 8% की दर से DA देने का निर्देश दिया था। लेकिन इस दर पर न तो पूर्व कांग्रेस सरकार ने DA जारी किया और न ही वर्तमान सरकार ने जारी किया है। अब यह 8 साल का DA हाईकोर्ट के आदेश पर दिया गया है। राज्य सरकार ने जनवरी 2023 में उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया था कि सरकार 3 महीने में DA की किस्त जारी कर देगी।
स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड / Swamitva Yojana Property Card Apply Online, List PDF
BGMI 2.6 Update APK Download Direct Link- Release Date, Features, Size
इस तरह होता है DA Calculation
महंगाई भत्ते की गणना महंगाई भत्ते की राशि की गणना DA की मौजूदा दर और मूल वेतन के गुणा के आधार पर की जाती है। मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 29 हजार रुपये है और DA 42 फीसदी है तो आपका DA Formula होगा (42x 29200)/100, इसी तरह पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत की भी गणना की जाती है।