Tue. Dec 5th, 2023
7th Pay Commission News

7th Pay Commission News: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की DA बढ़ोतरी पर पैसों की छत फाड़ कर बारिश होने वाली है. उनके वेतन में भारी बढ़ोतरी होने वाली है। इससे वे खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जबरदस्त इजाफा होगा, जिससे उनका DA 1.68 लाख से अधिक हो जाएगा. ऐसे में जानिए इसके पीछे की गणना:

7th Pay Commission News: 4 फीसदी DA Hike

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA हाइक) में बड़ा इजाफा हो सकता है. उनके DA में 4 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हो सकता है. AICPI के अप्रैल 2023 के आंकड़ों के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है. हालांकि मई और जून के महंगाई के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। इन आंकड़ों के आने के बाद ही अंतिम DA तय किया जाएगा, लेकिन AICPI के जो आंकड़े आए हैं, उसके मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

7th Pay Commission News

7th Pay Commission News: DA के आंकड़े

मई और जून के आंकड़ों के बाद भी अगर महंगाई भत्ता का स्कोर 45.60 से ऊपर रहता है तो कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. ऐसे में उनका DA 46 फीसदी होगा. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 42 प्रतिशत की दर से DA मिल रहा है।

मई और जून के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। बाकी चार महीनों की तरह इसमें भी तेजी आने के आसार हैं। डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी से कर्मचारियों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 1,68,636 रुपये हो जाएगा. लेकिन, इसके लिए आपको पूरा मैथ्स समझना होगा।
जानकारों का अनुमान है कि जुलाई 2023 में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी यह 42% से बढ़कर 46% हो जाएगी. अब तक डीए का स्कोर 45 फीसदी के पार पहुंच चुका है

Sahara India Payment : 24 घंटों में जारी होगा पहले फेज का पैसा, इन 5 राज्यों में होगा भुगतान

देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक दे रहा है सिर्फ 5 मिनट में 50,000 का लोन, ऐसे करें आवेदन

साल में दो बार DA की समीक्षा

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की साल में दो बार समीक्षा जनवरी और जुलाई में की जाती है। यानी अब जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में समीक्षा होगी. आने वाले महीनों में जब भी केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ेगा, यह जुलाई 2023 से ही लागू होगा।

DA बढ़ा तो सैलरी कितनी बढ़ेगी?

पे बैंड 5400 वेतनमान 30550 रुपये प्लस महंगाई भत्ता 46 फीसदी है तो यह सालाना 1,68,636 रुपये होगा. मौजूदा समय में कर्मचारियों को इस पे बैंड के 42 फीसदी के आधार पर 1,53,972 रुपये सालाना DA मिल रहा है। यानी इस पे बैंड पर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सालाना 14664 रुपए की बढ़ोतरी होगी।

होगी लाखों रुपये की बार‍िश

7th Pay Commission News: अगर मई और जून के एआईसीपीआई इंडेक्स का आंकड़ा भी 134.8 आता है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी होना तय है. अब बात करें डीए बढ़ोतरी का पे बैंड 5400 पर असर की तो सालाना सैलरी में 14,664 रुपये का अंतर आया है. पे बैंड 5400 का मूल वेतन 30,550 रुपए है, जिसके हिसाब से 42 फीसदी वार्षिक महंगाई भत्ता 1,53,972 रुपए है। लेकिन अगर इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए तो यह बढ़कर 14,053 रुपये प्रति माह हो जाएगी। इस हिसाब से वार्षिक महंगाई भत्ता 1,68,636 रुपए है।

यानी 5400 रुपये के पे बैंड वाले कर्मचारियों को 14,664 रुपये का सालाना बेनिफिट मिलेगा। मौजूदा समय में कर्मचारियों को हर महीने 12,831 रुपए का महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 14,053 रुपए किया जा रहा है।

Sarkariinews Home Page

By Admin