Atal Pension Yojana Form 2023: अगर आप नौकरीपेशा हैं और रिटायरमेंट के बाद भविष्य को देखते हुए Pension को लेकर चिंतित हैं तो मोदी सरकार की Atal Pension Yojana आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इसमें आप थोड़ा पैसा लगाकर 5000 Rs Pension पा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप और आपकी पत्नी अलग-अलग खाते खोलकर निवेश करते हैं तो आप हर महीने 10 हजार रुपये की Pension भी ले सकते हैं।
दरअसल Atal Pension Scheme भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही बेहतरीन योजनाओं में से एक है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2015 में कोलकाता में की थी। इसमें 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी कर्मचारी या व्यक्ति निवेश कर सकता है और 60 साल की उम्र में हर महीने आपको न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये। 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 5000 रुपये यानी सालाना 60,000 रुपये की pension जीवन भर मिलेगी। पति-पत्नी दोनों निवेश करते हैं तो सालाना 1.2 लाख रुपये पेंशन मिलेगी.
Atal pension Yojana Benefit: पति और पत्नी दोनों उठा सकते हैं लाभ
खास बात यह है कि यह योजना Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) द्वारा प्रशासित है। APY में निवेश करने वाले कर्मचारियों या लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट (tax benefit Scheme) मिलता है. ध्यान रहे कि एक सदस्य के नाम से एक ही खाताz खोला जा सकता है, यदि पति-पत्नी चाहें तो दो अलग-अलग खाते खोलकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि सदस्य की मृत्यु 60 वर्ष से पहले या बाद में हो जाती है तो पेंशन की राशि (Pension Amount) पत्नी को जाएगी। अगर पति-पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सरकार पेंशन देगी।
Intra Haryana (इंट्रा हरियाणा): intra haryana e salary slip, intrahry.gov.in login
आयु सीमा, जरूरी दस्तावेज और निवेश राशि
खास बात यह है कि 18 से 40 साल का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है। अगर आप 5,000 रुपये की अधिकतम मासिक पेंशन (Monthly Pension Rs 5000) के लिए 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं, तो आपको हर महीने केवल 210 रुपये, हर 3 महीने में 626 रुपये और 6 महीने के लिए 1,239 रुपये का भुगतान करना होगा।
- यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु का है तो उसका मासिक योगदान 1000 रुपये पेंशन के लिए 42 रुपये, 2000 रुपये पेंशन के लिए 84 रुपये प्रति माह, 3000 रुपये पेंशन के लिए 126 रुपये, 4000 रुपये पेंशन के लिए है। 168 रुपये और 5000 रुपये मासिक अंशदान की राशि रुपये मासिक पेंशन के लिए 210 रुपये प्रति माह होगी।
- अगर किसी सदस्य की उम्र 30 साल है तो उसे 1000 रुपये पेंशन के लिए हर महीने 116 रुपये का योगदान करना होगा।
- यदि उक्त व्यक्ति 5000 रुपये मासिक पेंशन का विकल्प चुनता है तो उसे इसके लिए हर महीने 577 रुपये मासिक योगदान देना होगा।
- इस atal pension yojana Form भरने से 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलने लगती है।
- Atal Pension Yojna के लिए खाता खोलने के लिए, सदस्य को अपने आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और आयु प्रमाण के साथ नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा और वहां APY Yojana में नामांकन के लिए अटल भरना होगा।
- यदि एक व्यक्ति 18 वर्ष की आयु में Atal Pension Account खुलवाता है तो वह 60 साल की उम्र तक हर माह केवल 210 Rs जमा कर 60 साल के बाद हर माह 5000 रुपये की Pension प्राप्त कर सकता है।
Vridha Pension Yojana List [New] : नयी लिस्ट में इस तरह से करें नाम चेक
[Easy Trick] Driving License Kaise Download Kare 2023: ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड प्रोसेस
शेयरधारकों की संख्या 5 करोड़ के पार
आपको बता दें कि इन दिनों लोगों में इस Pension Scheme का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. Atal Pension Yojana में 1.19 करोड़ से अधिक नए ग्राहकों ने नामांकन किया, जो कि साल-दर-साल लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि है। इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में atal pension yojana scheme से 99 लाख अंशधारक जुड़े थे। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 31 मार्च, 2023 तक इस योजना से जुड़े शेयरधारकों की कुल संख्या बढ़कर 5.20 करोड़ हो गई है.