Tue. Dec 5th, 2023
Bank of Baroda KYC Form

Bank of Baroda KYC Form: जिन खाताधारकों का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में है उनके लिए एक बड़ी खबर आ रही है। जिन खाताधारकों ने BOB KYC नहीं करवाया है उनके खाते बहुत जल्दी बंद कर दिए जाएंगे। KYC एक ऐसा प्रोसेस है जिसके जरिए बैंक या वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों की पहचान वेरीफाई करते हैं। ऐसा करने पर मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम में काफी मदद मिलती है।

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों के लिए केवाईसी (Bank of Baroda KYC Form) को अनिवार्य कर दिया है। इसी के चलते बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने लाखों ग्राहकों को एक खास जानकारी भी है। बैंक ने एक ट्वीट के माध्यम से ग्राहकों को बताया है कि बैंक में अकाउंट खोलने की समय ग्राहकों ने जिन डॉक्यूमेंट की मदद से KYC प्रक्रिया को पूरा किया है अगर उन में कुछ बदलाव हुए हैं तो इसकी जानकारी (Bank of Baroda KYC Form) ग्राहक अपने बैंक को दें।

Bank of Baroda KYC Form

Bank of Baroda KYC Form अपडेट करना है बेहद जरूरी

आपको बता दें कि इन दिनों RBI ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसके जरिए बताया गया है कि सभी बैंक अपने ग्राहकों को KYC अपडेट कराने की जानकारी दें। जिन ग्राहकों का डॉक्यूमेंट में बदलाव हुआ है वह 30 दिनों के अंदर ही इसकी जानकारी अपने बैंकों को दें ताकि बैंक अपने रिकॉर्ड में अपडेट डॉक्यूमेंट को शामिल कर सके।

Post Office MIS Yojana : जमा करें 400 रुपए, हर महीने पाएं ₹50000

DA Hike Update 2023: केंद्रीय कर्मचारी के लिए खुशखबरी, DA में हुई 9 फीसदी की बढ़त

BoB ने ट्वीट कर दी जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि ” RBI के गाइडलाइंस के अनुसार बैंक में अकाउंट खोलते समय BOB KYC Documents को जमा किया गया था उनमें अगर कोई बदलाव हुआ है तो अपडेशन के 30 दिन के अंदर इसकी जानकारी बैंक को देनी होगी ताकि बैंक अपने रिकॉर्ड में इसे अपडेट कर सके। बैंक ऑफ बड़ौदा ने आगे ट्वीट में लिखा है कि ग्राहक अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं। अगर आप इस बैंक के ग्राहक हैं तो KYC Documents को अपडेट करने का तरीका बताया गया है।

7th Pay Commission: झूमने की तो बात है ही- अब सैलरी में होगा डबल इन्क्रीमेंट

EPFO Pension New Rule: पेंशन के लिए आया नया फॉर्मूला, नया सर्कुलर जारी

Re-KYC डॉक्यूमेंट को जमा करने का तरीका

बताया जा रहा है कि जो भी ग्राहक री केवाईसी (Re-KYC) के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में आते हैं वह 2 तरीकों में से किसी एक को चुनते हैं। सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की होम ब्रांच जाकर अपने सिग्नेचर सहित Re-KYC डॉक्यूमेंट फॉर्म और केवाईसी डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दे। इसके अलावा ग्राहक ईमेल, पोस्ट, कोरियर के जरिए केवाईसी की जानकारी सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ जमा कर सकते हैं। इसमें केवल केवाईसी डॉक्यूमेंट में पता में बदलाव के लिए मान्य होगा।

KYC के लिए इन डॉक्यूमेंट की हो गई जरूरत

आपको बता दें कि अगर आप केवाईसी (KYC) करवाना चाहते हैं तो आपको पर्सनल अकाउंट के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, आधार नंबर, इलेक्शन कमिशन की ओर से जारी वोटर आईडी कार्ड, नरेगा की तरफ से जॉब कार्ड को केवाईसी डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे भरें BOB का KYC फॉर्म

अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर Bank of Baroda KYC Form लें अब ऊपर बाईं ओर अपनी “ग्राहक आईडी” और दाईं ओर “खाता संख्या” लिखें।
अब अपना नाम “First Name, Middle Name, Sur Name” के फॉर्मेट में लिखें।
इसके बाद अपने “पैन नंबर” की तरह अगर उपलब्ध नहीं है तो “Form 60” भी जमा कर सकते हैं।
क्या अब आप अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं? यदि हाँ तो “Yes” पर टिक करें और अपना आधार नंबर लिखें। और अगर आप लिंक नहीं करना चाहते हैं तो आप “नहीं” पर टिक कर सकते हैं।
अगला कॉलम “व्यवसाय और आय” वाला है। आप इसमें क्या करते हैं उस पर टिक करें और इससे आपको कितनी आमदनी होती है उस पर टिक करें।
अब यदि आप अपना पता या संपर्क विवरण नहीं बदलना चाहते हैं, तो Change बॉक्स पर टिक करें। और अगर आप बदलना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प पर टिक करें। इसके साथ ही आप अपना Address Proof दस्तावेज (डाक/स्थायी) उसके बॉक्स में भी टिक कर जमा करेंगे।
अब अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना “डाक का पता, संपर्क विवरण, स्थायी पता” भरें।
इसके साथ आप जो भी दस्तावेज देंगे उसका नाम डिक्लेरेशन के नीचे लिखें।
अब अपना “स्थान और दिनांक” लिखें।
अपना “पूर्ण हस्ताक्षर” करें।
अपना फोटो और सिग्नेचर इस तरह लगाएं कि सिग्नेचर का आधा फोटो नीचे आ जाए और सिग्नेचर का आधा नीचे आ जाए।
इसके साथ ही इस BOB KYC Form को कैसे भरना है इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अब आप इस फॉर्म के साथ अपने Self Attested Documents को पिन अप कर सकते हैं। या इसे अपनी शाखा में जमा करें। आपके Bank of Baroda KYC Form जमा करने की तारीख से 1-2 कार्य दिवसों के भीतर आपके बैंक खाते का पूर्ण KYC किया जाएगा।

Sarkariinews Home Page