Tue. Dec 5th, 2023
Bihar-Labour-Card-List-2023

labour card download bihar | bihar labour card status | labour card check | labour card benefits in bihar | labour card check online | labour registration bihar |

Bihar Labour Card List 2023: दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं बिहार श्रम संसाधन विभाग की ओर से Bihar Labour Card रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। यदि कोई व्यक्ति बिहार राज्य का नागरिक है और वह श्रमिक वर्ग से आता है तो ऐसे व्यक्ति बिहार मजदूर कार्ड बनवा सकते हैं।  यह Labour Card बिहार स्किल मिशन के अंतर्गत बनाया जा रहा है । इसमें बिहार राज्य के सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है । इसका एक मुख्य उद्देश्य है श्रमिकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना।

आइए हम आपको बताते हैं Bihar Labour Card Registration के लाभ क्या क्या है

  • बिहार लेबर कार्ड बनाने के बाद मजदूरों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु सरकार 60,000 तक की सहायता प्रदान करती है।
  •  मजदूर की बेटी की शादी के लिए बिहार सरकार लगभग ₹55000 तक का अनुदान प्रदान करती है ।
  • जिस का लेबर कार्ड बना हुआ है उनके परिवार में से यदि कोई बीमार पड़ जाता है तो उसके इलाज के लिए भी सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाता है।
  • लेबर कार्ड धारी मजदूर के बेटे या बेटी के कक्षा 10वीं तथा 12वीं में 80% आते हैं तो उसे ₹25000 की राशि दी जाती है। 70% आने पर ₹15000 तथा 60% आने पर ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।
  • लेबर कार्ड धारक व्यक्ति के 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के पश्चात उन्हें हजार रुपए मासिक पेंशन के रूप में भी दिए जाते हैं ।
Bihar Labour Card List 2023

आइए आपको बताते हैं Bihar Labour Card Registration की कैटेगरी क्या रखी गई है

 Bihar Labour Card के लिए निम्नलिखित कैटेगरी के लेबर आवेदन कर सकते हैं

  • राजमिस्त्री
  • बढ़ाई
  • लोहार
  • कामगार मिस्त्री
  • इलेक्ट्रिशियन
  • लोहा बांधने के कार्य करने वाले
  • ग्रिल और वेल्डिंग का काम करने वाले
  • कंक्रीट मिश्रण करने वाले
  • मशीन चलाने वाले
  • महिला कामगार जो सीमेंट ढोने का काम करते हैं
  • रोलर चालक और बांध निर्माण चालक
  • आधुनिक यंत्रों को चलाने वाले मजदूर
  • बांध भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
  • भवन निर्माण कार्य में लगने वाले जल प्रबंधन मजदूर
  • भवन निर्माण में पत्थर तोड़ने के काम करने वाले मजदूर
  • रेलवे, टेलीफोन लाइन ,हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में काम करने वाले मजदूर
  • मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत काम करने वाले मजदूर

Bihar Labour Card ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए Important Documents कौन-कौन से हैं

Labour Card Yojana में रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होते हैं

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक जिस ठेकेदार के पास काम करता है उसका प्रमाण
  • आवेदक का जॉब कार्ड
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक की बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदन फॉर्म
  • ईमेल आईडी
  • और मोबाइल नंबर

Bihar E Shram Card रजिस्ट्रेशन की योग्यता मानदंड क्या है

 Bihar Labour Card रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक है

  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनाया जा सकता है ।
  • जिस श्रमिक ने 12 महीने में से 90 दिन श्रमिक के रूप में काम किया है वही श्रमिक लेबर कार्ड बनाने के लिए योग्य पात्र माने जाते हैं ।

Bihar Labour Card रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करें

  • बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको श्रमिक पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा आपको उसे क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा इस फॉर्म में पूछी गई सारी जरूरी जानकारियां आपको भरनी होंगी।
Bihar Labour Card registration
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जाएगा जिससे आपको खाली बक्से में भरना होगा ।
  • ओटीपी भरने के पश्चात आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्टर के बटन पर क्लिक करते ही आप श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हो जाते हैं।

Shramik Card List Bihar किस प्रकार आवेदन करें

  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात अब आपको श्रमिक लॉगिन करने की आवश्यकता होगी ।
  • लॉगिन करने के पश्चात आपको श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर जाकर श्रमिक लॉगइन करना होगा ।
  • इस लॉगिन को करने के लिए आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • लॉगइन के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आपको ओटीपी को बॉक्स में भरना होगा ।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिससे आपको सावधानीपूर्वक भरना होगा ।
  • फॉर्म भरने के पश्चात आपको सारे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आसान से स्टेप से आप Bihar Labour Card Registration कर पाएंगे।

किस प्रकार करें स्टेटस चेक

  •  यदि आपने रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अब आपको अपना स्टेटस चेक करना है तो इसके लिए भी आपको Bihar Labour Card की ऑफिशियल वेबसाइट Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको होम पेज पर व्यू रजिस्ट्रेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • व्यू रजिस्ट्रेशन स्टेटस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
  • जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको शो के बटन पर क्लिक करना है।
  • शो के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड स्टेटस आ जाएगा ।
  • इससे आपको पता चलेगा कि आपके लेबर कार्ड का स्टेटस क्या है। इसमें आपको आपके Bihar Labour Card के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ।
  • आप चाहे तो अपना बिहार लेबर कार्ड यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं

FAQ’s

How to check for Labour Card online in Bihar?

1.Visit Official Website.
2.Click on ‘online registration and renewal’ tab.
3.Read all the instructions given on ‘Labour act management’ page that appears on the screen.
4.Click on ‘New Registration’ tab to register yourself on the portal.

What is the benefit of Labour card in Bihar?

The government will sponsor ₹60,000 for the education of the laborer’s and workers. Those laborer’s/workers who above age of 60 years will get a monthly pension of ₹1,000 for their dedication to their work.

How to get labor card online?

VIA MOHRE APP

1.Register or log in to the MOHRE app.
2.Go to the “Services” option.
3.Click the “My Contract” option.
4.Enter your passport no., nationality and dob.
5.Click “Done”
6.Wait for card details to appear.
7.Take its screenshot.

What documents required for Labour card in India?

✓ Application in Form I under Rule 17(1). ✓ Self attested copy of registration of contractors (Form –XII under rule 74) ✓ Self attested copy of Certificate by principal employer [Form-V under (Rule 21)] issued by the Contractors ✓ Self-declaration as per the prescribed format.

sarkariinews

By Admin