Tue. Dec 5th, 2023
Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye

Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye: बिहार सरकार ने नागरिकों के लिए बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Bihar Me Character Certificate) की व्यवस्था को अब ऑनलाइन कर दिया है। बिहार के निवासी अपना करैक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड (Bihar Character Certificate Download) कर सकते हैं।  यह सर्विस RTPS Bihar Service Plus के अंतर्गत शुरू की गई है ।

इसका मुख्य उद्देश्य है नागरिकों को कैरेक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन (Bihar Me Character Certificate Online Apply) माध्यम से उपलब्ध कराना ,जिससे कि नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर लगाने ना पड़े। आज के लेख में हम जानें ” Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye” Online Apply तरीका।

 बिहार चरित्र प्रमाण पत्र: Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye

 चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) एक जरूरी दस्तावेज है। यह प्रमाण पत्र हमारे चरित्र को आधिकारिक रूप से प्रमाणित करता है। इस प्रमाण पत्र के द्वारा यह पता चलता है कि हमारा चरित्र किस प्रकार का है। समाज में रहते हुए हमें कई बार अपने कैरेक्टर को साबित करना पड़ता है जिससे कि हम यह दिखा सके कि हम सामाजिक कर्तव्य पूरी तरह से निभा रहे हैं।  सामाजिक कर्तव्यों को निभाते हुए तथा सिविक बॉडी के अनुसार कार्य करते हुए रहने वाले व्यक्ति को ही चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है।

 चरित्र प्रमाण पत्र के माध्यम से ही आप सरकारी परीक्षाओं में फॉर्म भरने के लिए योग्य माने जाते हैं।  जिस प्रकार सरकारी जॉब अथवा परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,मूल निवासी प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी होता है उसी प्रकार चरित्र प्रमाण पत्र की भी उतनी ही आवश्यकता पड़ती है ।

यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो आपको बिहार चरित्र प्रमाण पत्र (online character certificate bihar) बनाने की आवश्यकता होती है। जिसके माध्यम से आप बिहार राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाओं तथा परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। Character Certificate वह प्रमाण पत्र होता है जो व्यक्ति का चरित्र  आधिकारिक रूप में प्रमाणित करता है। कोई व्यक्ति यदि किसी आपराधिक घटना में शामिल है या व्यक्ति सामाजिक नियमों को तोड़ चुका है तो इस सभी की जानकारी उसके चरित्र प्रमाण पत्र द्वारा मिल जाती है। कुल मिलाकर हम यह समझते हैं कि व्यक्ति का समाज में चाल चलन किस प्रकार का है तथा व्यक्ति दूसरों से किस प्रकार का व्यवहार करता है यह उसके चरित्र प्रमाण पत्र से पता चल जाता है ।

Character Certificate बनाने के मुख्य उद्देश्य

  •  चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के मुख्य उद्देश्य है सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना ।
  • यदि आपको किसी संस्थान में एडमिशन चाहिए तब भी आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  •  चुनाव में इलेक्शन लड़ने के लिए भी चरित्र प्रमाण पत्र बेहद उपयोगी साबित होता है।

Learner License Download Online: Mobile se लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें @ parivahan.gov.in

Free Sauchalay Yojana: नि:शुल्क शौचालय के लिए पाएं ₹12000, अभी भरें Free Toilet Yojana Form

 चरित्र प्रमाण पत्र किस प्रकार बनाया जाता है

चरित्र प्रमाण पत्र को अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाता है।  जिसमें पुलिस स्टेशन द्वारा वेरिफिकेशन होता है।

  • यदि आप स्कूल या कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं तो आपको चरित्र प्रमाण पत्र के लिये किसी स्कूल में पढ़ाने वाले हेड मास्टर या कॉलेज में पढ़ाने वाले आचार्य प्राध्यापक आदि को आवेदन करके चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में मदद मांगनी होती है।
  • यदि आप सरकारी नौकरियां परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप पुलिस अधिकारी, कलेक्टर सांसद या विधायक आदि के पास आवेदन कर Character Online Certificate बना सकते हैं।

चरित्र प्रमाण पत्र बनने के चरण

Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye: चरित्र प्रमाण पत्र (character certificate online apply bihar) बनाने वक्त आपको अपनी सारी जरूरी जानकारी उपलब्ध करानी होती है तथा आपके ऊपर यदि कोई पुलिस केस का मुकदमा चल रहा है तब भी आपको सारी जानकारी उपलब्ध करानि होती है । सारी उपलब्ध कराई जानकारी को वेरीफाई किया जाता है यदि व्यक्ति का आचरण सही पाया गया तो प्रमाण पत्र आवेदक के नाम से जारी कर दिया जाता है।

Types of Character Certificate

 बिहार में चरित्र प्रमाण पत्र दो प्रकार के होते हैं

 Academic: एकेडमिक चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग नौकरी प्राप्त करने हेतु किया जाता है। यदि आवेदक को किसी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन चाहिए तभी एकेडमिक चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

 contractor business certificate: दूसरा प्रमाण पत्र होता है बिज़नेस चरित्र प्रमाण पत्र ।इसमें यदि आपको किसी विशेष विभाग से कांटेक्ट या ठेके  का काम करना है तो आपको यह चरित्र प्रमाण पत्र बनाना पड़ता है।

Serviceonline.bihar.gov.in Bihar Character Certificate के उपयोग

  • किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए
  • सरकारी विभाग में नौकरी के लिए
  •  csc csp आईडी बनाने के लिए
  • चुनाव लड़ने के लिए
  • सरकारी ठेका लेने के लिए
  •  तथा अन्य सरकारी योजनाओं तथा किसी प्रकार का व्यवसाय खोलने के लिए

Bihar Diesel Anudan Yojana: ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन), स्टेटस

Intra Haryana (इंट्रा हरियाणा): e salary slip, Intraharyana login (intrahry.gov.in)

How to Apply Online For Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye?

  • Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye के लिए सबसे पहले आपको Service Online Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको गृह विभाग सेवा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  home department service के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको आचरण प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा ।
Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye
  • आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने Character Certificate form आ जाता है आपको इस आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  •  भरे हुए फॉर्म को एक बार फिर से अच्छी तरह से चेक करना होगा।
  •  इसके पश्चात आपको attach annexure पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको मांगे गए सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye?
  • सारी जानकारी भरने तथा दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस प्रकार इन आसान से स्टेप्समें आपका आवेदन जमा कर दिया जाएगा । और आपको आपके प्रश्न “Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye” का जवाब मिल जायेगा।

character certificate download bihar: डाउनलोड करें चरित्र प्रमाण पत्र

  • आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी तथा online character certificate bihar Application Form के वेरिफिकेशन के पश्चात बिहार सरकार Character certificate Websiteपर उपलब्ध कराती है ।
  • इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात आपको होम पेज पर दिख रहे नागरिक अनुभाग पर जाना होगा ।
  • नागरिक अनुभाग के अंतर्गत आपको आवेदन की स्थिति देखने का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  यहां आपको ऑप्शन चुनना होगा Application Reference Number या OTP अर्थात आप किस माध्यम से आवेदन स्थिति जांचने वाले हैं उस माध्यम पर आपको क्लिक करना होगा।
  •  जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने बिहार चरित्र प्रमाण पत्र की ऑनलाइन स्थिति (Online Status of Bihar Character Certificate) आ जाएगी।
  •  यदि आपको आवेदन किए हुए 15 दिन से ज्यादा समय हो चुका है तो आपका बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो चुका होगा।
  •  यहां से आपको character certificate download bihar PDF का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के पश्चात आप चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।
Bihar Me Character Certificate Kaise BanayeClick Here
SarkariinewsClick Here

By Admin