[Easy Trick] Driving License Kaise Download Kare 2023: जैसा कि हम सब जानते हैं भारत में वाहन चलाने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करके ही हम सड़कों पर वाहन चला सकते हैं। सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन ना करने पर हमें भारी जुर्माना भरना पड़ता है या हमें सजा भी हो सकती है। ऐसे में हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि वाहन चलाने से पहले हम सरकार द्वारा बनाए गए सारे नियमो का निश्चित तौर पर पालन करें। जिसमें सबसे पहला नियम है ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) प्राप्त होना । आज के लेख में हम आपको “Driving License Kaise Download Kare” के सवाल का बहुत ही आसान सा जवाब लेकर आये हैं। हाँ जी यहां आपको मिलेगी बहुत ही आसान ट्रिक जिससे आप पल भर में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और उम्मीदवार गाड़ी चलाने के कौशल में माहिर है तो उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार लाइसेंस के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आवेदन कर सकता है । आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार को सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) दिया जाएगा इसके पश्चात 1 महीने के भीतर उम्मीदवार परमानेंट लाइसेंस (Permanent Driving Licence) के लिए आवेदन कर सकता है जिसको देने से पहले परिवहन विभाग द्वारा उम्मीदवार के कुछ टेस्ट (Driving Licence test) लिए जाएंगे । टेस्ट उत्तीर्ण करने के पश्चात ही उम्मीदवार को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence ID Card) दिया जाता है। इस लेख में “Driving License Kaise Download Kare 2023” से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।
[New] Kisan Karj Mafi Yojana List: इन किसानों का कर्जा हुआ माफ, नई लिस्ट जारी- चेक करें नाम
Driving License Download Karne ke tarike
कोई भी उम्मीदवार यदि किसी प्रकार परिवहन विभाग के इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे दंड जरूर मिलता है। कई बार ऐसा होता है कि उम्मीदवार लाइसेंस के लिए आवेदन (Online Apply for driving Licence) कर चुका है तथा उम्मीदवार टेस्ट भी पास कर चुका है परंतु अब तक लाइसेंस उसके पास पहुंचा नहीं है ऐसे में हम आज आपके लिए इस परेशानी का निवारण लेकर आए हैं । ऐसी किसी प्रकार की परेशानी यदि आपके साथ हो रही है तो आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड (Driving Licence Online Download) कर सकते हैं ।
What is Driving Licence and why it is needed?
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence in India) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक जरूरी दस्तावेज है जिसके द्वारा यह पता चलता है कि लाइसेंस धारक वाहन चलाने में निपुण है तथा वह पर्याप्त उम्र का नागरिक है जो गाड़ी चलाने के कौशल में माहिर है।लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving Licence) प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले कुछ प्रश्नों के उत्तर देने पड़ते हैं जिसमें परिवहन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तथा परमानेंट लाइसेंस (Permanent Driving License Download in PDF) प्राप्त करने से पहले व्यक्ति को फिजिकल टेस्ट देना पड़ता है। यह driving test rto के द्वारा आयोजित किया जाता है।
सरकारी दस्तावेज होने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस व्यक्ति का पहचान पत्र भी माना जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License Online) 20 साल के लिए वैध माना जाता है। इसकी वैधता समाप्त होने के पश्चात आपको ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू (Driving Licence Reniew) कराना पड़ता है ।जिसके लिए आप को फिर से लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है तथा उसके 1 महीने के बाद आप परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Types of Indian Driving Licence
आइए जानते हैं ड्राइविंग लाइसेंस के कितने प्रकार होते हैं।
- Motor Cycle Without Gear Driving License
- Lite Motor Driving License
- Heavy Motor Vehicle Driving License
(बच्चों को फ्री शिक्षा) RTE Admission Apply: प्राइवेट स्कूलों में अब 12वीं तक Free Education
Learner License Download Online: Mobile se लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें @ parivahan.gov.in
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु दस्तावेज (Documents for making driving license)
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक की स्कूल की मार्कशीट
- आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
- तथा आवेदक का राशन कार्ड
Driving License Download in PDF करने की पूरी प्रक्रिया क्या है
Driving License Kaise Download Kare 2023: यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर चुके हैं और आपका ड्राइविंग टेस्ट हो चुका है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड (Driving License Online Download @ parivahan.gov.in) कर सकते हैं
- इसके लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग https://sarathi.parivahan.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको ऑनलाइन सेवा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Driving License Related Services के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाओं पर क्लिक करने के पश्चात आपसे शहर का नाम भरने को कहा जाएगा ।
- अपने शहर का नाम भरने के पश्चात आपको Search Related Application के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
- क्लिक करने के पश्चात आपको पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
- जानकारी भरते ही आपके सामने driving license number दिखाई देगा।
- आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्क्रीन पर देख सकते हैं।
- लाइसेंस के नीचे वाले प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड (Driving License PDF Download) कर सकते है।
mParivahan app se Driving License Download
Driving License Kaise Download Kare 2023: भारत सरकार ने परिवहन विभाग द्वारा साथ मिलकर mParivahan app का गठन किया है जिसमें यूजर्स अपना Driving License Registration Certificate तथा वाहन से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट डिजिटल तौर पर स्टोर करके रख सकते हैं एमपरिवहन एप पर आपको RTO Office की सारी जानकारी तथा आपके Licence से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है वाहन चालक पहल करके अपने लाइसेंस से संबंधित सारी जरूरी जानकारी फॉर्म (Driving License Online Print) में देख सकता है
यदि आप भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले हैं या आप आवेदन कर चुके हैं और टेस्ट पास कर चुके हैं तथा आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के आने का इंतजार है तो इस बारे में जरूरी सारी जानकारी जरूरी जानकारी तथा ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस आप mParivahan driving licence app पर देख सकते हैं
mparivahan.gov.in app वाहन चालकों को लाइसेंस तथा उस गाड़ी से संबंधित अन्य दस्तावेजों को सुरक्षित करने हेतु बनाई गई है जो काफी यूजर फ्रेंडली है तथा जिसका इंटरफेस काफी आसान है वाहन चालक इस ऐप का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है और अपने लाइसेंस संबंधित सारी जानकारी (Driving License Kaise Download Kare) इस Sarathi Parivahan Sewa (mParivahan) के द्वारा प्राप्त कर सकता है .