Tue. Dec 5th, 2023
Free Ration Good News

Free Ration Good News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार Free Ration Yojana में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब ग्राहकों को Free Ration के साथ घर की जरूरतों के 35 और सामान भी उपलब्ध होंगे। इन सामानों में सोयाबीन, राजमा, धूपबत्ती, कंगी, शीशा, झाड़ू, पोछा , ताला,पैक मेवे, गुड, घी, नमकीन , मिठाई ,दूध का पाउडर, छोटे बच्चों की कपड़े भी मिलेंगे।

इसके अलावा इन राशन की दुकानों पर माचिस नायलॉन की रस्सी जूट की रस्सी प्लास्टिक की पानी वाली पाइप प्लास्टिक की बाल्टी, मग, छन्नी, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला साबुन, हैंगर और इलेक्ट्रिक सामान भी मुहैया कराए जाएंगे।

Free Ration Good News

Free Ration Good News: ग्राहकों को मिलेगा गेहूं, चावल + 39 सामान

योगी सरकार राशन की दुकानों पर मिलने वाले गेहूं, चावल जैसे राष्ट्रों के साथ अब ग्राहकों को 39 और सामान दिए जाएंगे। यह सामान ग्राहकों की जरूरत का होगा। जिसके चलते ग्राहकों को काफी फायदा मिलने वाला है। कई सालों से राशन योजना के तहत कंट्रोल में ग्राहकों को चावल, गेहूं , रिफाइनड, मिट्टी का तेल जैसे सामानों को कई सालों से फ्री राशन योजना के तहत ग्राहकों को मुहैया कराया जा रहा है लेकिन अब ग्राहकों को इन अनाजों के साथ घर में उपयोग होने वाले जरूरत के सामान भी मिलेंगे।

Ration Card New Rules: खुशखबरी! 20 मई से राशन कार्ड धारकों के लिए नया नियम लागू

Driving License Kaise Download Kare 2023

Free Ration Good News: मिलेंगे ये सामान

आपको बता दें कि राशन की दुकानों पर ग्राहकों को दूध ,ब्रेड, मसाले, रेनकोट, धूपबत्ती, क्रीम, कंघा, शीशा, झाड़ू और ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी यहां पर मौजूद कराए जाएंगे। Uttar Pradesh सरकार ने बुधवार को अपने इस फैसले पर नोटिफिकेशन जारी किया था। सरकार के इस फैसले से राशन के दुकानदारों की आमदनी भी बढ़ेगी। इसके साथ इतने सालों से चले आ रहे पुराने ढर्रे पर बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य में नई मॉडल की दुकानें भी बनाई जाएंगी जहां पर रोजमर्रा के सामान आमजनों के लिए भी उपलब्ध होंगे।

पायलट प्रोडक्ट को शुरू

आपको बता दें कि योगी सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इन दुकानों को ग्राम सचिवालय के नजदीक बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन ग्राम सभा से ली जाएगी। सरकार की इस पहल से आम जनता को बहुत राहत मिलेगी इसके साथ उनके रोजमर्रा के सामान एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएंगे।

बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा मॉडल की दुकानों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बरेली मंडल के 52 जगहों पर चलाया जा रहा है। इसके साथ अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो इसे बाकी जिलों में भी लागू कर दिया जाएगा।

UP Kisan Registration 2023: यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल @upagriculture.com

PM Free Solar Panel Yojana: मिलेगी लाखों की सब्सिडी, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

Free Ration Yojana के तहत दुकानों पर मिलेगा बच्चो का प्रोडक्ट

आपको बता दें कि फ्री राशन योजना के तहत योगी सरकार अब राशन की दुकानों पर छोटे बच्चों के प्रोडक्ट मुहैया कराएगी। जिससे ग्राहकों को अपने बच्चों के लिए जरूरत का सामान एक ही जगह पर आसानी से मिल जाए। इन दुकानों पर आपको हैंड वॉश, बाथरूम क्लीनर , बेबी केयर, डायपर , बेबी साबुन, मसाज तेल और बॉडी लोशन जैसे जरूरी सामान भी मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक इन दुकानों को ग्राम सचिवालय के नजदीक बनाया जाएगा। ताकि ग्राहक आसानी से इन समानों को किसी भी समय आसानी से खरीद सकते हैं।

Sarkariinews Home Page