Wed. Dec 6th, 2023
Free Sauchalay Yojana

Swachh Bharat Mission Phase 2 sauchalay yojana के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में Free Sauchalay Yojana चलाई जा रही है। हाल ही में स्वच्छ भारत योजना के तहत Free Toilet Yojana के अंतर्गत नागरिकों को ₹12000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है । जिसमें भारत के नागरिक अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा सकते हैं ।

आपको बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र में Free Sauchalay Subsidy Yojana की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गई है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में चयन ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। Swachh Bharat Yojana के तहत देश के सभी गरीब परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए सरकार द्वारा ₹12000 की अनुदान राशि दी जाएगी। अगर आप भी Pradhan mantri Swachh Bharat Mission के तहत शौचालय बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Free Sauchalay Online Registration प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

प्रधानमंत्री शौचालय योजना

स्वच्छता मिशन के तहत देश में साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साल 2014 से 2019 तक Swachh Bharat Mission Phase 1 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रथा को खत्म करने का काफी प्रयास किया गया। इसी मिशन के Swachh Bharat Mission Phase 2 के अंतर्गत अब यह निर्णय लिया गया है कि ग्रामीण तथा शहरी इलाकों को शौच मुक्त  स्थान बनाया जाएगा। जिसके लिए शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

Swachh Bharat Mission के sauchalay yojana अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्तियों को ₹12000 तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे वह शौचालय का निर्माण कर सकते हैं। इस आवेदन को पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम द्वारा करने की व्यवस्था की गई है । Free Toilet Yojana Registration करने के लिए आवेदक swachhbharatmission. gov. in  वेबसाइट से आवेदन कर सकता है।

Free Toilet Yojana के अंतर्गत पात्रता (UP Free Sauchalay Yojana Eligibility)

  •  swachhbharatmission.gov.in sauchalay yojana online Apply के अंतर्गत वही लोग पात्र होंगे जिनके पास पहले से कोई शौचालय व्यवस्था नहीं है।
  •  वे सभी लोग जो गरीबी रेखा से नीचे हैं उन्हें इस योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा ।
  • किसी अन्य योजना का लाभ लेने पर आप इस योजना के पात्र नहीं हो सकते।
  • आवेदक  भारत का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदन कर्ता के पास आवेदन करने हेतु सारे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए ।

प्रधानमंत्री शौचालय योजना आवेदन फॉर्म

Free Sauchalay Yojana Registration Form:

  • प्रधानमंत्री शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन Sauchalay Online Registration 2023 करने हेतु सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इसके पश्चात आपको होम पेज पर “Citizen Corner” पर क्लिक करना होगा।
  • सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करते ही आपके सामने Link of Application Form for IHHL दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
Free Sauchalay Yojana Registration
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Free Sauchalay Yojana Registration Form खुल जाएगा यहां आपको सिटिजन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  •  क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज़ ओपन हो जाएगा जहां पर आपको पंजीकरण कराना होगा।
  •  पंजीकरण के लिए सबसे पहले आपको Free Sauchalay Yojana Login ID के तौर पर मोबाइल नंबर ,नाम, gender, पता राज्य और कैप्चा कोड भरना होगा।
  •  जानकारी को भरने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सबमिट करते ही आप के पोर्टल पर पंजीकरण के सफल होने का मैसेज आ जाएगा ।

MP Gehu Panjiyan 2023-24 Slot Booking: गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग @ mpeuparjan.nic.in

Bihar Labour Card List 2023: बिहार लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें

शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें

  • पोर्टल पर पंजीकरण होने के पश्चात आपको सिटीजन कॉर्नर पर Free Sauchalay Yojana Form  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज़ आ जाएगा जहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर साइन इन करना होगा।
  •  इसके पश्चात आपको Login Process करनी होगी ।
Free Sauchalay Yojana Login
  • लॉगइन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आपको होम के बटन पर क्लिक करना है ।
  • होम के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Free Sauchalay Scheme के आवेदन हेतु डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  •  यहां आपको New Application पर क्लिक करना है।
  • Free Sauchalay New Application पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा ।
  • यहां आपको सारी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरनी होंगी।
  •  सारी जरूरी जानकारी भरने के पश्चात आपको Apply के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस प्रकार इन आसान से सबसे आप Free Sauchalay Yojana Online Apply प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

प्रधानमंत्री शौचालय योजना का स्टेटस : Free Sauchalay Yojana Status चेक

  • इसके लिए सबसे पहले आपको sauchalay yojana online Apply Grameen Registration की ऑफिशल वेबसाइट के पेज पर लॉग इन करना होगा।
  •  यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा ।
  • ओटीपी डालने के पश्चात कैप्चा कोड भरते हुए आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  साइनिंग के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा जहां आपको आपका नाम ,मोबाइल नंबर, एड्रेस देखने को मिलेगा।
  •  इसमें भी Free Sauchalay Scheme Application वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  •  एप्लीकेशन पर क्लिक करने के पश्चात आप एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने वाले पेज पर पहुंच जाते हैं ।
  • जहां आपको Free Sauchalay Yojana Track Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  ट्रेक स्टेटस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने link of sdm registration status खुल जाता है ।
  • यहां से आपको पता चल जाता है कि आपके द्वारा किया गया आवेदन Free Sauchalay Yojana Application Status Process क्या है ।
  • यहां से आप अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं।

प्रधानमंत्री शौचालय योजना उत्तर प्रदेश

  • शहरी क्षेत्र के लोग यदि शौचालय योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें swachhbharaturban.gov.in/ihhl पर जाना होगा। लिंक से आप सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर आपको applicant login section में जाकर new applicant के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमें मांगी गई जानकारी भरकर Register बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Free Toilet Scheme Login Id मिल जाएगा। जो आपको आपकी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।
  • अब अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर वेबसाइट पर लॉगइन करें।
  • इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर Swachh Bharat Mission Toilet Application Form दिखेगा, जानकारी भरें और अंत में Apply बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, आपको अपनी स्क्रीन पर Acknowledgement Slip का नंबर प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

यदि आप भी भारत के नागरिक हैं और आप ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र के निवासी हैं जिसके यहां अब तक शौचालय की सुविधा नहीं है तो आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।  इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पश्चात आपको ₹12000 तक की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने घर में शौचालय का निर्माण कर सकते हैं।

MP Gehu Panjiyan 2023-24 Slot BookingClick Here
SarkariinewsClick Here

How to apply in the Free Sauchalaya scheme?

To apply for the toilet scheme, you will have to visit the official website of Swachh Bharat Mission-Gramin at swachhbharatmission.gov.in.

What is the Swachh Bharat Mission (Grameen) Phase 2?

The Swachh Bharat Mission (Gramin) Phase 2 has been launched to eliminate open defecation completely in rural areas. Under the Swachh Bharat Mission (Gramin), eligible applicants for toilet construction will be provided a financial benefit of Rs 12,000 in their bank accounts under the Toilet Scheme.

When the second phase of SBM has been launched?

The second phase of SBM started in the year 2020-21 and will run till 2024-25.

By Admin