iet india scholarship 2023 | iet india scholarship eligibility | iet scholarship apply | iet scholarship amount | iet india awards | IET India Scholarship Awards 2023
IET India Scholarship Award 2023: आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड एक बेहद ही प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो भारत के भविष्य के इंजीनियर को ढूंढने में और उनको आगे बढ़ने में मदद करता है । 2023 में आईईटी स्कॉलरशिप अवार्ड अपने सातवें संस्करण में प्रवेश करने वाला है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से आईईटी इंजीनियर अवार्ड के द्वारा अंडर ग्रैजुएट इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की रचनात्मकता, उनका नया सोचने का तरीका ,उनका लीडरशिप स्किल और उनकी महत्वाकांक्षा को देखते हुए स्कॉलरशिप छात्र का चयन किया जाता है।
स्कॉलरशिप के अंतर्गत वे सभी छात्र छात्रा आवेदन कर सकते हैं जो इंजीनियरिंग प्रोग्राम की स्ट्रीम के पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें चयनित होने के लिए योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को ₹10,00,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। स्कॉलरशिप अवार्ड का मुख्य उद्देश्य है भविष्य के भारतीय इंजीनियर को खोजना और उनको आगे बढ़ने में मदद करना। यह एक प्रकार का इंजीनियर टेलेंट हंट है। साल 2023 के लिए स्कॉलरशिप में आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 3 जून 2023 निर्धारित की गई है ।
IET India Scholarship के लिए इंजीनियरिंग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है।
Learner License Download Online: Mobile se लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें @ parivahan.gov.in
Pratibha Kiran Scholarship 2023: छात्रों को मिलेगी 5000 रूपए की स्कॉलरशिप राशि, करें ऑनलाइन आवेदन
IET India Scholarship Award 2023 की प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं
इस IET India Scholarship के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को समय सीमा का विशेष ध्यान रखना होगा। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून 2023 निर्धारित की गई है। वे सभी छात्र जो स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए सारी योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं वे सभी 3 जून 2013 से पहले आवेदन कर सकते हैं ।
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड की योग्यता मानदंड क्या है
IET India Scholarship 2023 के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है
- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाला आवेदक यूजीसी, IET द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग प्रोग्राम के पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष का छात्र होना चाहिए।
- आवेदक ने पहली बार में ही सारे रेगुलर कोर्स पास कर लिए होने चाहिए ।
- स्कॉलरशिप के लिए लैटरल एंट्री द्वारा बीटेक प्रोग्राम के सेकंड ईयर में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
- IET India Scholarship के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका अब तक के पास किए गए सेमेस्टर में एग्रीगेट 60% तक का बन रहा हो या फिर उनका स्कोर 6. 5 सीजीपीए होना चाहिए।
- इस में आवेदन करने के लिए आवेदक की कोई आयु सीमा निश्चित नहीं की है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023: छात्रों को मिलेंगे 40,000 रूपये, जल्दी आवेदन करें
IET India Scholarship Award 2023 पुरस्कार विवरण
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड के तहत विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि वितरण प्रक्रिया प्रदर्शन के आधार पर भिन्न-भिन्न होती है।
चयन के रीजनल राउंड में योग्य पाए जाने विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ दिए जाते हैं
- रीजनल राउंड में चयनित प्रथम पुरस्कार विजेता को ₹60000+ विजेता का प्रमाण पत्र और आईआईटी की सदस्यता दी जाती है।
- द्वितीय पुरस्कार प्राप्त विजेता को ₹40000 +उपविजेता के लिए प्रमाण पत्र तथा आईडी की सदस्यता दी जाती है।
इसके पश्चात नेशनल फाइनल के लिए चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाते हैं
- प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता को ₹300000+ विजेता का प्रमाण पत्र और आईडी की सदस्यता दी जाती है ।
- प्रथम उप विजेता के लिए चयनित छात्र को ₹170000 +प्रथम उप विजेता प्रमाण पत्र और आईआईटी की सदस्यता दी जाती है।
- द्वितीय उपविजेता छात्र को ₹150000 +द्वितीय उपविजेता के लिए प्रमाण पत्र और आईटी की सदस्यता दी जाती है।
KVS 1st Class 2nd Merit List ऐसे करें चेक @ kvsangathan.nic.in 2023
Bihar Diesel Anudan Yojana: बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन), स्टेटस
किस प्रकार करें IET India Scholarship Award 2023 में आवेदन
यदि आप इंजीनियरिंग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय चतुर्थ वर्ग के छात्र हैं और India Scholarship के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स अपनाने होंगे ।
- सबसे पहले आपको आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड की ऑफिशल वेबसाइट Empowering Students With The IET India Scholarship Award 2023 (theietevents.com) पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्टर के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाता है जिसे आप को सावधानीपूर्वक भरना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सारी जरूरी जानकारी भरने के पश्चात आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करना होगा ।
- लॉग इन करने के पश्चात आपको स्कॉलरशिप आवेदन में व्यक्तिगत विवरण ,कॉलेज ,टेक्निकल जानकारी ,अन्य गतिविधियां और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और प्रोफेशन के बारे में भरना होगा ।
- इसके पश्चात आप इस आवेदन को सबमिट कर सकते हैं ।
- आपको आवेदन करते समय किसी भी दस्तावेज को संलग्न करने की आवश्यकता नहीं होती है।
आईआईटी स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया क्या होती है
IET India Scholarship में उम्मीदवारों को आवेदन के पश्चात अन्य चयन प्रक्रियाओं से भी गुजरना पड़ता है। जिसके पश्चात अंतिम चयन किया जाता है इस प्रक्रिया में चार चरण शामिल होते हैं।
- सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन जिसमें आपके स्कोर 60% से अधिक होने चाहिए, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज 20% तथा टेलेंट 10% होनी चाहिए साथ ही आप कितने प्रोफेशनल है इस पर भी 10% निर्भर करता है।
- इसके पश्चात दूसरे चरण में ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है । जिसमें छात्रों से गणित, रसायन विज्ञान ,कंप्यूटर, मैकेनिकल ,इलेक्ट्रॉनिक, भौतिक शास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान इत्यादि के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें छात्र को 50 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं ।
- इसके पश्चात एक कटऑफ तैयार किया जाता है तथा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को अगले चरण में भेजा जाता है।
- पहले क्षेत्रीय स्तर का मूल्यांकन होता है इस चरण में आपको अपने नजरिए और आपको दिए गए टॉपिक पर एक प्रस्तुति देनी होती है । इसके लिए उम्मीदवार को 10 दिन का समय दिया जाता है। 10 दिन के अंतर्गत आपको बताए गए टॉपिक पर प्रेजेंटेशन तैयार करना होता है ।
- इसके पश्चात राष्ट्रीय फाइनल का चरण आता है। राष्ट्रीय फाइनल में रीजनल राउंड के पांच विजेताओं को फिर से एक टॉपिक दिया जाता है। जिस पर उन्हें अपना नजरिया और प्रेजेंटेशन देना होता है। इस दौरान 5 रिजिनल विजेताओं को फील्ड के बेहतरीन सलाहकारों के साथ काम करने का अवसर दिया जाता है।
- इसके पश्चात इन 5रिजिनल विजेताओं का चयन जूरी द्वारा किया जाता है जिसके आधार पर विजेता का निर्णय लिया जाता है।
- 2023 के नेशनल फाइनेंस बेंगलुरु में होने वाले हैं जिसके लिए शॉर्टलिस्ट विद्यार्थियों को पहले से ही सूचित किया जाएगा।
हमने आपको IET India Scholarship 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमारे लेख के माध्यम से प्रदान की है, और हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। यदि आपको हमारा लेख पसंद आया या इससे संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप नीचे टिप्पणी बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, और आप इसी तरह की अन्य योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।
Read More:
Bihar Me Character Certificate Kaise Banaye: चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन
Intra Haryana (इंट्रा हरियाणा): e salary slip, Intraharyana login (intrahry.gov.in)
Free Sauchalay Yojana: नि:शुल्क शौचालय के लिए पाएं ₹12000, अभी भरें Free Toilet Yojana Form
MP Gehu Panjiyan 2023-24 Slot Booking: गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग @ mpeuparjan.nic.in