MP Gehu Panjiyan 2023-24 Slot Booking: मध्य प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर फसल बेचने की सुविधा प्रदान करने हेतु इस नई योजना का गठन किया है जिसमें प्रदेश के किसानों को लाभ उपलब्ध कराया जाएगा ।
जैसा कि हम सब जानते हैं किसानों के लिए यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि उसके द्वारा उगाया गया अनाज सही दामों में बिक जाए । किसानों के पास लाभ कमाने का यही एक मार्ग होता है। इसीलिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए MP Gehu Panjiyan for Rabi 2023-24 की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है । जिसका उद्देश्य यह है कि किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए mpeuparjan.nic. in gehu panjiyan कर सकते हैं ।
एमपी राज्य के किसानों को गेहूं बेचने हेतु स्टॉल बुकिंग (Slot Booking) सुविधा भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। इस वेबसाइट का उपयोग करके किसान समर्थन मूल्य पर घर बैठे मोबाइल की सहायता से MP Gehu Registration कर सकते हैं । वे सभी किसान जो गेहूं बेचने के लिए MP Gehu Panjiyan Slot Booking करना चाहते हैं उन्हें इस योजना द्वारा लाभ उत्पन्न उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।
मध्य प्रदेश गेहूं पंजीयन: MP Gehu Panjiyan 2023-24 Slot Booking
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को प्रदेश के 10 संभाग सहित जिले में 3480 सेंटर पर MP Gehu Panjiyan 2023-24 की सुविधा दी है। इसमें राज्य के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी हेतु पंजीयन की सुविधा को आरंभ किया गया है। इससे राज्य सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर 8000000 टन गेहूं खरीदेगी। इस कार्य को पूरा करने के लिए राज्य में लगभग 3480 सेंटर शुरू किए गए हैं । जहां पर किसान mpeuparjan.nic.in Registration करवा सकते हैं । रजिस्टर किए हुए किसानों से ही राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर उनका गेहूं खरीदेगी।
किसानों से निवेदन है कि वह जल्द से जल्द mpeuparjan Online Registration करके अपनी फसल सरकार को बेचने का लाभ उठाएं । इसके साथ ही साथ मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि 2024 के बाद से रबी की फसल की खरीद को भी आरंभ किया जाएगा। रबि की फसल की खरीद 25 मई 2023 तक की जा सकेगी । वह सभी किसान जो अपनी फसल बेचेंगे उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से उनका पैसा भेज दिया जाएगा ।
Bihar Labour Card List 2023: बिहार लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें
mp e-uparjan Gehu Panjiyan का उद्देश्य
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को अनाज बेचने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है।
- इस सुविधा से राज्य सरकार रजिस्टर्ड किसानों से उनका अनाज खरीद लेती है।
- अनाज खरीदने के बाद किसानों को एक रसीद उपलब्ध कराई जाती है ।
- किसानों को अनाज की धनराशि 7 दिनों में उनके बैंक अकाउंट में dbt द्वारा भेज दी जाती है।
- इसके पश्चात खरीदे हुए अनाज को संग्रहण केंद्र में रख दिया जाता है ।
- इस प्रकार इस योजना के द्वारा किसान अपना अनाज सरकार को समर्थन मूल्य पर बेच सकता है जिससे की किसान को अनाज के सही दाम मिल जाते हैं।
कहां करा सकते हैं mp Gehu Registration
किसान अपने गेहूं को बेचने के लिए विभिन्न प्रकार से पंजीकरण करा सकते हैं। किसान यदि चाहे तो में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में जाकर भी गेहूं की फसल बेचने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं । इसके अतिरिक्त किसान भाई “My Kisan App” के माध्यम से भी फ्री में पंजीकरण (mp Gehu panjiyan free) करा सकते हैं। राज्य में सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 3480 सेंटर पर किसानों को गेहूं पंजीयन सुविधा दी जा रही है।
मध्य प्रदेश गेहूं पंजीयन मानदंड: MP E Uparjan 2023-24 Gehu Slot Booking
- इस योजना का लाभ लेने हेतु किसान का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है ।
- राज्य के सभी किसानों को उचित मूल्य पर गेहूं की फसल बेचने के लिए Madhya Pradesh Euparjan Online Portal पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है।
आवश्यक दस्तावेज: मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल 2023- 24 पर फसल पंजीकरण
- किसान का आधार कार्ड
- किसान का मोबाइल नंबर
- खेत का खसरा नंबर
- ईमेल आईडी
- पहचान पत्र
- बैंक खाता विवरण
MP Gehu Panjiyan Slot Booking किस प्रकार करें?
- यदि आप भी मध्यप्रदेश राज्य के किसान हैं और आप अपने गेहूं की बिक्री के लिए Slot Booking करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले mp e uparjan portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात आपको वेबसाइट पर होम पेज पर New rabi 2023-24 के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप रबी 2023-24 के लिंक पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज आ जाएगा ।
- इस पेज पर आपको लॉगइन स्लॉट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया स्लॉट बुक करने के लिए नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- यहां पर आपसे जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी जो आप को ध्यान पूर्वक भरना है और अपना स्लॉट बुक कर लेना है।
MP Gehu Panjiyan 2023 24 Online Rate/Price
आइये जानें इस योजना के अंतर्गत गेहूं की कितनी कीमत दी जा रही है . राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की कीमत को निर्धारित किया गया है। इस समय गेहूं का दाम ₹2125 क्विंटल निर्धारित किया गया है। यदि आप भी मध्य प्रदेश के किसान हैं और अपना अनाज आप समर्थन मूल्य पर बैठना चाहते हैं तो आप भी इस योजना के लिए ऑफलाइन ऑनलाइन किसी भी माध्यम से स्लॉट बुक कर सकते हैं ।
एमपी उपार्जन पर स्लॉट बुकिंग शुल्क: Slot booking fee on MP Uparjan
किसान सहकारी समितियों और विपणन संस्थानों के पंजीयन केंद्र पर जाकर किसान भाई इसका मुफ्त में पंजीकरण () कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त किसान भाई शुल्क देकर भी पंजीकरण करा सकते हैं ।ऑनलाइन लोक सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर की पर जाकर ₹50 का नॉमिनल शुल्क देकर किसान भाई अपना पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत करा सकते हैं।
एमपी उपार्जन पर किसान अपनी भुगतान स्थिति कैसे देखें: mpeuparjan.nic.in gehu panjiyan payment Status
अपना अनाज बेच देने के पश्चात किसान अपनी भुगतान स्थिति (MP e-uparjan gahun pajiyan payment status) निम्न प्रकार से देख सकते हैं
- सबसे पहले किसान को MP Uparjan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात मैन्युबार में भुगतान जानकारी का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात मांगी गई जानकारी में किसान कोड और कैप्चा कोड भर भुगतान जानकारी देखें बटन पर क्लिक करना होगा।
- जानकारी भरने के पश्चात किसान की भुगतान स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगी।
MP Gehu Panjiyan 2023-24 Slot Booking | Click Here |
Sarkariinews | Click Here |
FAQs: MP Gehu Panjiyan 2023-24 Slot Booking
When is the deadline for registration of Rabi 2023-24?
The period for rabi crop registration is from 6 February 2023 to 5 March 2023.
What is the official website of Madhya Pradesh gehu panjiyan ?
The official website of mp gehu panjiyan is www.mpeuparjan.nic.in
Where to do slot booking for selling wheat?
Farmers of MP visit the official website of Madhya Pradesh e-Procurement for slot booking for selling wheat.
अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट sarkariinews.in को फॉलो करें।