OROP: पेंशनरों के लिए खुशखबरी, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, 4 छमाही किस्तों में होगा एरियर का भुगतान, खाते में आएंगे 90 हजार रुपए

OROP Latest Update: पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल उन्हें Arrear का भुगतान 4 छमाही किस्तों में किया जाएगा। साथ ही पारिवारिक पेंशनरों एवं शौर्य पुरस्कार विजेताओं को विशेष एवं उदारीकृत पारिवारिक पेंशन (Family Pension) प्राप्त करने सहित बकाया एरियर एक किश्त में भुगतान करने के आदेश जारी किये हैं .

पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। वास्तव में जल्द ही उन्हें बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी किया जा चुका है। जारी आदेश के तहत उनके खाते में एकमुश्त राशि आती दिखेगी। रक्षा मंत्रालय की ओर से इसके लिए आदेश जारी किया गया है।

4 छमाही किस्तों में Pension के बकाया का भुगतान


orop latest update: 28 अप्रैल को जारी आदेश के अनुसार ही एरियर का भुगतान पेंशनरों को किया जाएगा। जारी आदेश के तहत पेंशनरों के लिए कैटेगरी बांटी गई है। साथ ही पेंन वितरण एजेंसी द्वारा बकाया पेंशन का भुगतान चार अर्धवार्षिक किस्तों में किया जायेगा।

Free Sauchalay Yojana: नि:शुल्क शौचालय के लिए पाएं ₹12000, अभी भरें Free Toilet Yojana Form

[Easy Trick] Driving License Kaise Download Kare 2023: ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड प्रोसेस

बकाया राशि का भुगतान किस्त में


आदेश के अनुसार दिनांक 01.07.2019 से लागू होने की तिथि तक पेंशन पुनरीक्षण के एरियर का भुगतान पेंशन संवितरण एजेंसियों द्वारा चार छमाही किस्तों में किया जायेगा। हालांकि, विशेष/उदारीकृत परिवार पेंशनरों और सभी वीरता पुरस्कार विजेताओं सहित सभी पारिवारिक पेंशनरों को एक किश्त में बकाया भुगतान किया जाएगा।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 20.03.2023 के आदेश के अनुसरण में WP(C) संख्या 419/2016 में भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन बनाम। उपर्युक्त रक्षा मंत्रालय के एमए संख्या 219/2023, पैरा 6 में भारत संघ के आदेश दिनांक 20.01.2023 के तहत पत्र को निम्नानुसार संशोधित किया जाता है:-

दिनांक 01.07.2019 से लागू होने की तिथि तक पेंशन पुनरीक्षण के कारण बकाया राशि का भुगतान पेंशन वितरण एजेंसियों द्वारा निम्नानुसार किया जाएगा:

विशेष/उदारीकृत पारिवारिक पेंशन और वीरता पुरस्कार विजेताओं सहित पारिवारिक पेंशनभोगियों को ओआरओपी का बकाया 30.04.2023 को या उससे पहले एक किश्त में भुगतान किया जाएगा।

Bihar Labour Card List 2023: बिहार लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें

MP Gehu Panjiyan 2023-24 Slot Booking: गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग @ mpeuparjan.nic.in

01.01.2023 को 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों के कारण OROP के तहत पेंशन के संशोधन से उत्पन्न होने वाले बकाया का भुगतान 30.06.2023 को या उससे पहले किया जाएगा।

शेष पेंशनभोगियों को देय OROP के तहत पेंशन के संशोधन से उत्पन्न होने वाली बकाया राशि का भुगतान 31.08.2023, 30.11.2023 और 28.02.2024 को या उससे पहले समान किस्तों में किया जाएगा।

जबकि इस आदेश से अप्रभावित अन्य सभी नियम व शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।

इतना होगा बकाया राशि का भुगता

इतना होगा बकाया राशि का भुगतान (1 जुलाई 2019 से 30 जून 2022 तक के लिए एरियर राशि)

सिपाही लगभग ₹87000 एरियर
नायक लगभग 114000 रुपए एरियर
लेफ्टिनेंट जनरललगभग 4 लाख 32 हजार रुपए एरियर
सब मेजर लगभग 1 लाख 75 हजार एरियर
मेजर लगभग 3 लाख 5 हजार एरियर
लेफ्टिनेंट कॉलोनललगभग 4 लाख 55 हजार रुपए
नायब तहसीलदार लगभग 1लाख 8000 एरियर
हवलदारलगभग 70000 एरियर
कॉलोनललगभग 4 लाख 42 हजार रुपए एरियर
ब्रिगेडियरलगभग 5 लाख 5 हजार रुपए
मेजर जनरल3 लाख 90 हजार रुपए एरियर
SARKARIINEWS.IN

Leave a Comment