Download e-Property Cards Online | egramswaraj.gov.in | PM Modi Swamitva Yojana | PM Swamitva Yojana | Property Based Loans | PM Swamitva Yojana Registration Property Card Download | Swamitva Yojana App Download | Swamitva Yojana Property Card
Swamitva Yojana Property Card Apply Online: प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार राज्य के राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वेक्षण की तकनीक का उपयोग करते हुए ग्रामीण आबादी के आवासीय अधिकार अभिलेख तैयार किए जाते हैं। इस PM Swamitva Yojana ownership card/Swamitva Yojana Property Card का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गृह मालिक को मालिकाना दस्तावेज देकर देश के गांव की आर्थिक प्रगति को सुनिश्चित करना है। Swamitva Scheme Property Card का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को किया था।
जैसा कि हम सब जानते हैं 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस भी मनाया जाता है उसी दिन इस योजना की शुरुआत एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी । यह प्लान शुरुआती दौर में केवल 9 राज्यों में लागू किया गया था जिसके अंतर्गत हरियाणा ,कर्नाटक ,मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,पंजाब, राजस्थान और आंध्र प्रदेश राज्य शामिल किए गए थे। प्रोजेक्ट में सरकार को भारी सफलता हासिल हुई जिसके बाद इस योजना के दूसरे चरण में अन्य सभी राज्यों में इस योजना को लागू कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो मार्च 2025 तक इस Swamitva Yojana Property Card को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojana) का पूरा नाम Survey of villages body and mapping with improvise technology in village areas है । इस योजना के अंतर्गत ग्रामों का सर्वेक्षण और क्षेत्रों में तत्कालिक प्रौद्योगिक के साथ मानचित्रण किया जाएगा। Swamitva Yojana Property Card के अंतर्गत अब तक 203118 गांव का ड्रोन सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है।
PM Swamitva Yojana का उद्देश्य
- स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रभावी और सटीक भूमि रिकॉर्ड बना कर नियोजन करने का उद्देश्य रखा गया है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य है संपत्ति को लेकर विवादों में कमी करना है।
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण जिलों में जमीन के मालिक को संपत्ति कार्ड (Swamitva Yojana Property Card) उपलब्ध कराया जाएगा ।
- इस संपत्ति कार्ड से भूस्वामी बैंक ऋण ले सकता है ।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य है मानचित्र और स्थानीय सेवाओं के लिए एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना है।
- इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत के विकास हेतु गुणवत्ता पूर्वक योजना करने में भी सहायता मिलेगी ।
- इसके साथ ही इस Swamitva Yojana Property Card से ग्राम पंचायत में संपत्ति कर के निर्धारण में भी सहायता प्राप्त होगी।
- क्योंकि यह पूरी योजना ड्रोन की सहायता से संरक्षण कर शुरू की गई है इसीलिए इस योजना को पूरी तरह से सटीक तथा प्रभावी योजना माना जा रहा है।
Sahara India Paisa Refund List [New]: सहारा बाँट रही रिफंड का पैसा, देखें लिस्ट
PM Swamitva Yojana के लाभ
- Swamitva Sampatti Card or Swamitva Property Card से संपत्ति कर का संग्रह आसान हो पाएगा ।
- इस Swamitva Yojana scheme के अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्रामीण नागरिकों को बेहतर सुविधा दे पाएगी।
- ड्रोन की सहायता से ग्राम पंचायतों के आसपास के गांव का सुविधाजनक मानचित्रण रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
- ड्रोन की सहायता से बने इस मानचित्र रिकॉर्ड से कर वसूली ,भवन निर्माण परमिट जारी करना तथा अवैध कब्जा समाप्त करने में भी सहायता प्राप्त होगी ।
Pradhan Mantri Swamitva Yojana के स्टेक होल्डर कौन-कौन है
PM Swamitva Yojana किस स्टेक होल्डर में
- पंचायती राज मंत्रालय
- सर्वे ऑफ इंडिया
- भौगोलिक सूचना प्रणाली
- राज्य के राजस्व विभाग
- राज्यों के पंचायती राज विभाग
- संपत्ति के मालिक
- ग्राम पंचायत
- तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र
PM Swamitva Yojana 2023: Benefits, Eligibility, Online Application?
किस प्रकार किया जाएगा Pradhan Mantri Swamitva Yojana में कार्य
- Pradhan Mantri Swamitva Yojana के अंतर्गत सबसे पहले गांव का नक्शा सर्वे ऑफ इंडिया को स्कैनिंग के लिए दिया जाएगा।
- सर्वे ऑफ इंडिया की सहायता से संबंधित गांव की बाउंड्री कायम करेगा तथा इसके बाद अपने कोऑर्डिनेट स्थापित करेगा ।
- इसके पश्चात राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा सर्वेदी पत्थर की सहायता से मेज़रमेंट करके मिलान किया जाएगा।
- इसके बाद इसकी पूरी जांच पड़ताल की जाएगी जांच पड़ताल के बाद सर्वे ऑफ इंडिया के कर्मचारी सीमांकन करेंगे और बाद में राजस्व विभाग के कर्मचारियों से सीमांकन करवाया जाएगा ।
- दोनों विभागों के आंकड़े मिलाने के बाद भी स्थान का भौतिक सर्वें किया जाएगा तथा इसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
- इसके बाद पंचायत विभाग की मदद लेकर गांव के आबादी के नक्शे को तैयार किया जाएगा।
- इसके बाद सर्वे ऑफ इंडिया ड्रोन द्वारा आबादी के रास्ते ,प्लॉट ,बिल्डिंग ,खाली जमीन, सरकारी जमीन इत्यादि की मैपिंग करेगा ।
- ड्रोन द्वारा जिन प्रॉपर्टी की पहचान होगी उन्हें कोड नंबर, नक्शा और फील्ड बुक तैयार कर उनका कोड नंबर किया जाएगा ।
- इसके पश्चात पंचायत विभाग आम लोगों की आपत्तियां आमंत्रित करेगा ।
- आपत्तियां दर्ज कराने की समय सीमा 30 दिन की रखी गई है ।
- आपत्तियों को हल करने के पश्चात यह पूरी रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी ।
- इसके पश्चात संपत्ति कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
Swamitva Yojana Property Card Online में किस प्रकार की आपत्तियां दर्ज की जाएगी
Swamitva Yojana Property Card Apply Online: ऐसे सारे मुद्दों पर व्यक्ति आपत्ति दर्ज करा सकते हैं-
- यदि किसी व्यक्ति का नाम गलत है या उसके पिता या पति का नाम गलत है ।
- यदि किसी को अपनी सीमाओं पर आपत्ति हो।
- यदि किसी व्यक्ति का संयुक्त परिवार है और उन्हें एक ही ID दी गई हो जबकि परिवार के सदस्य इस को अलग-अलग करवाना चाहते हैं।
- यदि किसी को अपने जमीन के क्षेत्रफल पर आपत्ति है।
- यदि एक ही आईडी दो लोगों को दे दी गई हो।
- यदि कब्जा किसी और व्यक्ति का हो और नाम किसी और व्यक्ति का दर्ज हो गया हो।
- यदि किसी प्रॉपर्टी पर कोई विवाद चल रहा है या Property का केस न्यायालय में लंबित है ।
PM Swamitva Yojana Property Card कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर केंद्र सरकार द्वारा मैसेज के Link को खोलना होगा ।
- इसके पश्चात आपको दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपना नाम पता और संपत्ति का विवरण दिखेगा और उसके नीचे प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा।
- यहां से आप अपना Property Card Download कर सकते हैं ।
फिलहाल भारत सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत जमीन मालिकों को SMS भेजा जा रहा है परंतु कुछ समय बाद राज्य सरकार के विभागीय कर्मचारी आपके घर पर आकर कार्ड का वितरण करेंगे।
Swamitva Scheme Property Card वितरण हेतु राज्यों की सूची
Swamitva Scheme Property Card वितरण हेतु राज्यों की सूची -: संबंधित राज्य सरकारें स्वामित्व कार्ड (ownership cards) वितरित करेंगी। इसके तहत उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांवों समेत 6 राज्यों के 763 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
महाराष्ट्र को छोड़कर सभी राज्यों के लाभार्थियों को एक दिन के भीतर property card मिल जाएगा, जबकि महाराष्ट्र में भूमि मालिकों को property card प्राप्त करने में एक महीने का समय लग सकता है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार संपत्ति कार्ड के लिए नियमित शुल्क लगाने की व्यवस्था करती है। इस Yojana के साथ, मालिक वित्तीय साधनों के रूप में अपनी संपत्ति का उपयोग करने में सक्षम होंगे। इसका इस्तेमाल ऋण आवेदन सहित अन्य वित्तीय लाभों के लिए किया जा सकता है।
Download Swamitva Yojana Android App
प्रोपराइटरी ऐप डाउनलोड (download the proprietary app) करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Play Store खोलें। अब सर्च पर क्लिक करके SWAMITVA को खोजें। इसके बाद इस App को अपने फोन में इंस्टॉल करें और ओपन करें। अंत में, आप अपने Username और Password का उपयोग कर Login कर सकते हैं।